पॉपुलर यूट्यूबर निश्चय मल्हान ने अपनी गर्लफ्रेंड रुचिका राठौर से शादी कर ली है। शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

रुचिका ने लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहना, जिसमें वह बिल्कुल रॉयल ब्राइड नजर आईं। उन्होंने खुले बालों के साथ ट्रेडिशनल गहनों को चुना।

निश्चय ऑफ व्हाइट शेरवानी में काफी स्मार्ट दिखे। कपल की केमिस्ट्री फोटोज में साफ नजर आ रही है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।

निश्चय और रुचिका की मुलाकात साल 2018 में कॉलेज के दिनों में हुई थी। वहीं से शुरू हुई दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई।

निश्चय मल्हान-रुचिका राठौर ने दोनों ने पिछले साल दिसंबर में सगाई की थी। दोनों ने हिमाचल प्रदेश के एक लग्जरी होटल में सात फेरे लिए

शादी की तस्वीरों में कपल का स्टाइल बिल्कुल परफेक्ट नजर आया। दोनों का  लुक देख फैंस इंप्रेस हो गए हैं और तारीफ कर  रहे हैं।