नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की एक स्पीच का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के एक्टर राजेश कुमार का मजाक उड़ाया है। साराभाई वर्सेस साराभाई में राजेश कुमार ने ‘रोसेश साराभाई’ का किरदार निभाया था। अब राजेश ने रोसेश स्टाइल में बिलावल के स्पीच का मजाक उड़ाया है।
राजेश ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
शनिवार को रोसेश उर्फ राजेश कुमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने रोसेश स्टाइल में कहा, कौन रात के अंधेरे में हमले करते हैं, चोर रात के अंधेरे में हमले करते हैं, बुजदिल रात के अंधेरे में हमले करते हैं, अगर इनमें हिम्मत होती तो ये सुबह आते, टिंग टॉग करते और कहते, भाइया आने दो”।
राजेश ने कविता भी सुनाई
वहीं राजेश ने वीडियो के अंत में रोसेश साराभाई के स्टाइल में एक कविता भी सुनाई… ‘हवा में है विक्ट्री की अरोमा, जीत गई मोमा, जीत गई मोमा। से हाय टू सेलिब्रेशन एंड टाटा टू ट्रॉमा, जीत गई मोमा, जीत गई मोमा’। राजेश कुमार ने कहा, पब्लिक डिमांड पर…पाकिस्तान के सम्मानीय रोसेश का वेलकम है। फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं । एक यूजर ने लिखा, उसपे कॉपीराइट का दावा ठोक दो। दूसरे यूजर ने लिखा, यह हर समय की सबसे बड़ी रील होने वाली है ।