नई दिल्ली : टीवी लवर्स के बीच अक्सर कुछ हिट सीरियल्स का जिक्र चलता है। शोज को पसंद करने वाले पहले से ही अपकमिंग एपिसोड की डिटेल्स जानने को लेकर एक्साइटेड रहते हैं। छोटे पर्दे के हिट सीरियल की लिस्ट में गुम है किसी के प्यार में का नाम जरूर शामिल किया जाता है। साल 2020 से इस शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। भाविका शर्मा स्टारर सीरियल के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं। पहले इस शो को दर्शकों से भरपूर प्यार मिलता था और टीआरपी की लिस्ट में भी शो टॉप करता था, लेकिन अब यह शो दर्शकों की कमी का सामना कर रहा है।
इस शो में कई बड़े ट्विस्ट लगातार हो रहे हैं। जब से इसमें तीसरी पीढ़ी का लीप आया है, तो शो को देखने वाले दर्शकों की संख्या भी कम हो रही है। तीसरी पीढ़ी की कहानी शुरू होने के बाद शो से सनम जौहर, परम सिंह और वैभवी हंकारे जुड़े हैं। सीरियल में भाविका शर्मा की भी वापसी हो चुकी है, लेकिन फिर भी कहानी लोगों को पसंद नहीं आ रही है। खराब रेटिंग के बीच कहा जा रहा है कि मेकर्स शो को बंद भी कर सकते हैं।
लीड एक्टर ने शो बंद होने पर तोड़ी चुप्पी
वायरल रिपोर्ट्स में किए जा रहे दावों पर डॉ. नील प्रधान का किरदार निभाने वाले एक्टर परम सिंह ने इंडिया फोरम्स से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मुझे शो के बंद होने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। अभी तक हमें इस तरह की जानकारी के बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं मिली है। ऐसे में सभी को शो से जुड़ी आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।
कब बंद हो सकता है ‘गुम है किसी के प्यार में’
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो टीवी के इस पॉपुलर सीरियल को जुलाई के पहले सप्ताह में बंद किया जा सकता है। वहीं, आखिरी शूटिंग की बात करें, तो इसकी लास्ट डेट 30 जून बताई जा रही है। हाल ही में खबर आई थी कि शो को शाम 6:30 पर दिखाया जाएगा, जिसका समय पहले 8:00 बजे होता था। इससे लग रहा है कि मेकर्स शो को चालू रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।