बॉलीवुड के दो बड़े एक्शन हीरो- अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जब एक साथ फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आए, तो उम्मीद थी कि बॉक्स ऑफिस पर धमाका होगा लेकिन फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई। अब लंबे समय बाद फिल्म के प्रोड्यूसर वाशु भगनानी ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने खुद अपनी गलती मानी है। क्या बोले वाशु भगनानी? आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में…
फ्लॉप रही फिल्म-
करीब 350 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर जबरदस्त उम्मीदें थीं। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे सुपरस्टार्स पहली बार एक साथ एक्शन करते आने वाले थे लेकिन फिल्म ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी बल्कि दर्शकों ने भी इसे सिरे से नकार दिया।

लंबे समय तक फिल्म की असफलता पर कोई प्रतिक्रिया ना देने वाले निर्माता वाशु भगनानी ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा—”ये एक बड़ी सीख है। हमने जिस तरह की स्क्रिप्ट और कंटेंट पर भरोसा किया, वो आज के दर्शकों से जुड़ नहीं पाया। गलती हमारी थी और इसकी जिम्मेदारी भी हमारी है।” वाशु भगनानी ने यह भी माना कि सिर्फ स्टार पावर अब फिल्म नहीं चला सकती। आज का दर्शक कहानी और कंटेंट चाहता है। उन्होंने कहा—”हमने स्टारकास्ट पर फोकस किया लेकिन स्क्रिप्ट पर उतना काम नहीं किया, ये गलती दोहराई नहीं जाएगी।”
पहली वाली फिल्म ही अच्छी थी- वाशु
एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर वाशु भगनानी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के फ्लॉप होने के पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि गोविंदा-अमिताभ वाली पहली फिल्म बहुत अच्छी थी दूसरी वाली ठीक नहीं थी। डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने फिल्म का टाइटल ही नहीं समझा। हम बार-बार कहते रहे कि ये कॉमेडी फिल्म है, आप एक्शन जोड़ सकते हैं लेकिन कम से कम इसे एक्शन-कॉमेडी तो बनाइए।
‘बड़े मियां छोटे मियां की’ असफलता से जहां पूजा एंटरटेनमेंट को बड़ा झटका लगा, वहीं यह पूरे बॉलीवुड के लिए भी एक संकेत है कि महंगे सेट और एक्शन सीक्वेंस से ज्यादा ज़रूरी है एक दमदार कहानी। तो क्या वाशु भगनानी की ये स्वीकारोक्ति आने वाली फिल्मों में कुछ सुधार लेकर आएगी? और क्या अब मेकर्स सिर्फ सितारों पर नहीं बल्कि स्क्रिप्ट पर भी ध्यान देंगे? इसका जवाब तो आने वाले प्रोजेक्ट्स में ही मिल पाएगा।