भोजपुरी सिनेमा की सबसे चर्चित जोड़ी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और अम्रपाली दुबे की ऑनस्क्रीन इनकी केमिस्ट्री देखकर कई बार फैंस ने ये मान लिया कि दोनों के बीच सिर्फ reel नहीं, real में भी कुछ चल रहा है लेकिन क्या वाकई ऐसा है? हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में अम्रपाली ने इन अफवाहों पर खुलकर बात की है। आइए जानते हैं क्या कहा उन्होंने…
ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री-
भोजपुरी फिल्मों की क्वीन कही जाने वाली अम्रपाली दुबे और जुबलीस्टार निरहुआ की जोड़ी ने बीते कई सालों में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं चाहे वो “Nirahua Hindustani” हो या “Raja Babu”, फैंस इस जोड़ी को रियल लाइफ कपल मानने लगे। इस दौरान कई बार अफवाहें उड़ीं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। सोशल मीडिया पर भी कई ऐसी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हुईं, जिन्होंने इस आग में घी का काम किया।

अफवाहों पर आम्रपाली-
लेकिन अब खुद अम्रपाली ने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। हाल ही में एक पॉडकास्ट में जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका और निरहुआ का कोई अफेयर है, तो अम्रपाली ने साफ शब्दों में कहा- “निरहुआ और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम दोनों के बीच एक शानदार बॉन्डिंग है, जो प्रोफेशनल भी है और पर्सनल लेवल पर भी एक मजबूत दोस्ती। लेकिन अफेयर जैसी कोई बात नहीं है। लोग सिर्फ हमारी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को देखकर गलतफहमी में आ जाते हैं।” इतना ही नहीं, उन्होंने आगे कहा- “मुझे और निरहुआ को लेकर कई बार ऐसी बातें कही गईं जो बहुत दुख देती हैं। लोग सोचते हैं कि अगर दो लोग साथ में बार-बार काम करते हैं तो वो जरूर रिलेशनशिप में होंगे। पर ऐसा ज़रूरी नहीं है।”
अम्रपाली की ये बात सीधे उन अफवाहों को निशाने पर लेती है जो पिछले कई सालों से इस जोड़ी को लेकर उड़ती रही हैं। भले ही फैंस अम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी को स्क्रीन पर बहुत पसंद करते हैं, लेकिन अम्रपाली के बयान से साफ है कि असल ज़िंदगी में दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। और शायद यही वजह है कि दोनों की जोड़ी पर्दे पर इतनी शानदार लगती है।