स्टारप्लस का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है। हर एपिसोड में नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। इस बार कहानी में एंट्री हुई है अनुपमा की कॉलेज फ्रेंड देविका की, जिसने आते ही ड्रामे को और इमोशनल बना दिया है।
अनुपमा की जिंदगी में देविका की वापसी
काफी समय बाद अनुपमा (रूपाली गांगुली) अपनी पुरानी सहेली देविका से मिलती है। दोनों एक-दूसरे को गले लगाकर पुराने दिनों की बातें करती हैं। अनुपमा खुशी से झूम उठती है और कहती है कि वह इस पल का कई सालों से इंतजार कर रही थी। देविका भी अनु से कहती है कि उसे भी इस दोस्ती की बहुत जरूरत थी।
डांस कॉम्पटिशन में देविका का साथ
अनु और देविका साथ मिलकर देर रात तक बातें करती हैं। देविका अनु की तारीफ करती है और कहती है कि कॉलेज से ही वह डांस क्वीन रही है और अब कॉम्पटिशन में हिस्सा लेकर उसने सही फैसला लिया। दोनों दोस्त साथ डांस भी करती हैं, लेकिन अचानक देविका इमोशनल होकर रोने लगती है और अनुपमा को कसकर गले लगा लेती है।
देविका के आंसुओं का सच
देविका की आंखों से बहते आंसू देखकर अनुपमा हैरान रह जाती है। जब वह वजह पूछती है तो देविका कहती है –
“पहले तुझे गले तो लगा लूँ, पता नहीं अगली बार ये मौका मिले या नहीं।”
यह बात सुनकर अनु को शक होता है कि कहीं उसकी दोस्त के पीछे कोई बड़ा राज तो नहीं छिपा।
गंभीर बीमारी की चपेट में देविका?
टीवी गलियारों से आ रही खबरों के अनुसार, देविका किसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है। इसी कारण उसने अनुपमा से मिलने का फैसला लिया। फिलहाल वह कॉम्पटिशन में अनु का हौसला बढ़ा रही है लेकिन शो की कहानी में जल्द ही यह राज खुलने वाला है कि देविका किस मुसीबत से गुजर रही है।
दर्शकों के लिए इमोशनल ट्रैक
देविका की एंट्री ने अनुपमा की कहानी में नया मोड़ ला दिया है। दोस्ती, इमोशन और छुपे हुए राज की वजह से शो के आने वाले एपिसोड्स दर्शकों के लिए और भी रोमांचक और इमोशनल साबित होंगे।