टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ आखिरकार रविवार से शुरू हो चुका है। हर बार की तरह इस बार भी शो को बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। दर्शक लंबे समय से इस सीजन का इंतजार कर रहे थे और प्रीमियर एपिसोड में ही शो ने सभी का ध्यान खींच लिया। जहां एक ओर 16 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री की वहीं सलमान खान ने शो के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ पर ऐसा खुलासा कर दिया जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है।
सलमान खान का ‘पर्सनल रिवील’
प्रीमियर एपिसोड के दौरान जब सलमान खान कंटेंट क्रिएटर तान्या मित्तल का स्वागत कर रहे थे तभी बातचीत का रुख उनकी निजी जिंदगी की ओर मुड़ गया। तान्या से बातचीत के दौरान सलमान से एक सवाल पूछा गया कि क्या सच्चा प्यार हमेशा अधूरा ही रहता है? इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान खान ने बड़ी ही सादगी से कहा “सच्चा प्यार, मुझे नहीं पता क्योंकि अभी तक हुआ ही नहीं। न सच्चा प्यार हुआ है, न कुछ अधूरा रहा है।”
सलमान का यह बयान सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। दरअसल सलमान खान की शादी को लेकर हमेशा ही चर्चा होती रही है। फैंस और मीडिया अक्सर यह सवाल करते आए हैं कि आखिर 58 साल की उम्र में भी सलमान ने शादी क्यों नहीं की। अब उनके इस बयान से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें आज तक वो सच्चा प्यार नहीं मिला जिसकी तलाश में वे हैं।
शो में हुई दिलचस्प बातचीत
एपिसोड के दौरान सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स से खूब मस्ती की। उन्होंने तान्या मित्तल का परिचय जीशान कादरी से कराया जो ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की स्क्रिप्टिंग के लिए जाने जाते हैं। जब सलमान ने तान्या से पूछा कि क्या उन्होंने ये फिल्म देखी है तो उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने बताया कि उन्हें ‘प्रेम रतन धन पायो’ देखना ज्यादा पसंद है। इस बातचीत के दौरान ही प्यार पर सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हुआ और सलमान ने अपने दिल की बात बयां कर दी।
बिग बॉस 19: दमदार शुरुआत
बिग बॉस 19 की शुरुआत इस बार ग्रैंड अंदाज में हुई। सलमान खान हमेशा की तरह शानदार स्टाइल और ऊर्जा के साथ स्टेज पर उतरे। इस सीजन में कई नामी चेहरे नजर आने वाले हैं। कंटेस्टेंट्स की लिस्ट पर नजर डालें जो इनमें शामिल हैं-
1- अश्नूर कौर
2- जीशान कादरी
3- तान्या मित्तल
4- नगमा मिराजकर
5- अवेज दरबार
6- नेहल चुडासमा
7- अभिषेक बजाज
8- बसीर अली
9- गौरव खन्ना
10- नतालिया जानोसजेक
11- प्रणित मोरे
12- फरहाना भट्ट
13- नीलम गिरी
14- कुनिका सुदानंद
15- अमाल मलिक
16- मृदुल तिवारी
शो में कुल 16 प्रतिभागियों ने एंट्री ली है जबकि तीन कंटेस्टेंट वाइल्ड कार्ड के जरिए बाद में घर में प्रवेश करेंगे।
सलमान के खुलासे पर फैंस की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर सलमान खान के इस बयान की खूब चर्चा हो रही है। कई यूज़र्स का कहना है कि भाईजान ने पहली बार अपनी शादी और प्यार को लेकर इतने साफ शब्दों में बात की है। वहीं कुछ फैंस ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि “अब तो बिग बॉस का घर ही सलमान की शादी की सच्चाई बता देगा।”
क्या मिलेगा सलमान को ‘सच्चा प्यार’?
सलमान खान का यह बयान उनके फैंस के लिए चौंकाने वाला जरूर है लेकिन उनके दिल की बात भी साफ कर गया। आज भी लाखों लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि बॉलीवुड के सबसे Eligible Bachelor आखिर कब शादी करेंगे। बिग बॉस 19 के पहले ही एपिसोड ने दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ सलमान के निजी जीवन की झलक भी दिखा दी।
बिग बॉस 19 ने अपनी शुरुआत से ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है। कंटेस्टेंट्स की धमाकेदार एंट्री और सलमान खान का बयान दोनों ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। अब देखना यह होगा कि शो के आगे बढ़ने के साथ और कितने दिलचस्प खुलासे सामने आते हैं।