बरसात का मौसम आते ही कुछ चीज़ें खुद-ब-खुद याद आने लगती हैं। मिट्टी की खुशबू, गरमा गरम पकौड़े और हां, बॉलीवुड के वो हसीन बारिश वाले गाने। सावन सिर्फ मौसम नहीं, एक एहसास है और इस एहसास को सबसे खूबसूरत अंदाज़ में सजाया है हमारी फिल्मों ने। इस आर्टिकल में हम आपके साथ आज साझा कर रहे हैं बॉलीवुड के उन बेहतरीन सावन स्पेशल गानों की, जिन्होंने हर दिल को भिगोया है।
एक लड़की भीगी भागी सी-
बरसात और बॉलीवुड का रिश्ता उतना ही पुराना है, जितना फिल्मों का रिश्ता गानों से। हर दशक में ऐसे बारिश वाले गाने बने, जो मौसम से ज़्यादा दिलों को भिगोते रहे।
1950s जब बारिश थी शर्मीली-
राज कपूर और नरगिस का ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ आज भी एक क्लासिक सांग है। भीगी सड़कों पर एक छतरी के नीचे मोहब्बत की शुरुआत की तस्वीर बन गई ये धुन।
1970s जब सावन बना इश्क़ का बहाना-
‘रिमझिम गिरे सावन’ कभी किशोर दा की आवाज़ में तो कभी लता जी की मिठास में ये गाना आज भी हर बरसात वाले गांव की प्लेलिस्ट में शामिल होता है।
1990s बारिश का मतलब रोमांस-
अक्षय और रवीना का ‘टिप टिप बरसा पानी’ हो या शाहरुख और काजोल का ‘सूरज हुआ मद्धम’, इन गानों ने सावन को सेल्युलॉइड पर अमर कर दिया।
2000s और आगे जब बारिश हुई मॉडर्न-
इमरान हाशमी का ‘भीगे होंठ तेरे’ या रणबीर-इलियाना का ‘फिर ले आया दिल’ अब भी बारिश में इश्क़ का स्वाद वही है, बस अंदाज़ ज़रा नया हो गया है।
बॉलीवुड ने सावन को सिर्फ मौसम नहीं, एक मुहब्बत बना दिया। तो जब भी बारिश की बूंदें गिरे, अपने मोबाइल की प्लेलिस्ट में इन गानों को बजाइए और महसूस कीजिए उस पुराने फ़िल्मी प्यार को, जो हर सावन में नया हो जाता है। कैमरा भीगता है, पर इमोशन नहीं थमता ये ही तो है बॉलीवुड और सावन की असली कहानी।