सितंबर का पहला हफ्ता एंटरटेनमेंट के शौकीनों के लिए खास होने वाला है। जहां सिनेमाघरों में ‘वॉर 2’, ‘कुली’ और ‘परम सुंदरी’ जैसी फिल्में चल रही हैं वहीं ओटीटी पर भी कई नई फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। आइए बताते हैं इस हफ्ते ओटीटी का पिटारा आपके लिए क्या लेकर आया है।
वेडनेसडे सीजन 2
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 03 सितंबर
हॉरर और थ्रिल से भरी सीरीज ‘वेडनेसडे’ का पहला सीजन अगस्त में आया था और दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया। अब इसका दूसरा पार्ट 3 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। इस बार इसमें दो एपिसोड देखने को मिलेंगे।
आंखों की गुस्ताखियां
स्टारकास्ट: विक्रांत मैसी, शनाया कपूर
प्लेटफॉर्म: Zee5
रिलीज डेट: 05 सितंबर
थिएटर में रिलीज होने के बाद विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ अब ओटीटी पर दस्तक दे रही है। शनाया कपूर की यह डेब्यू फिल्म है जिसे अब जी5 पर देखा जा सकेगा।
मालिक
स्टारकास्ट: राजकुमार राव, मानुषी छिल्लर
प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो
रिलीज डेट: 05 सितंबर
क्राइम-थ्रिलर जॉनर में बनी फिल्म ‘मालिक’ में राजकुमार राव के साथ मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 11 जुलाई को थिएटर में रिलीज हुई थी और अब प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी।
इंस्पेक्टर झेंडे
स्टारकास्ट: मनोज बाजपेयी, जिम सर्भ
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 05 सितंबर
मनोज बाजपेयी इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर मधुकर बापूराव झेंडे के किरदार में नजर आएंगे जो फरार किलर (जिम सर्भ) को पकड़ने निकलते हैं। यह फिल्म क्राइम और एक्शन के शौकीनों के लिए खास होने वाली है।
जूनियर
स्टारकास्ट: कीर्ति रेड्डी, श्रीलीला, जेनेलिया देशमुख
प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो
रिलीज डेट: 05 सितंबर
साउथ इंडस्ट्री की फिल्म ‘जूनियर’ भी इस हफ्ते दर्शकों का मनोरंजन करेगी। कीर्ति रेड्डी और श्रीलीला इसमें अहम रोल में हैं जबकि जेनेलिया देशमुख का किरदार भी चर्चा का विषय है।
इंटरनेशनल रिलीज़
द पेपर
प्लेटफॉर्म: जियो हॉटस्टार
रिलीज डेट: 05 सितंबर
ग्रेग डेनियल और माइकल कोमन की इस सीरीज में मीडिया और पावर का दिलचस्प मेल दिखाया जाएगा।
टास्क
स्टारकास्ट: मार्क रुफ्फालो
प्लेटफॉर्म: जियो हॉटस्टार
रिलीज डेट: 07 सितंबर
हॉलीवुड एक्टर मार्क रुफ्फालो की क्राइम ड्रामा सीरीज ‘टास्क’ भी इस हफ्ते का खास आकर्षण है।
सितंबर का पहला हफ्ता ओटीटी दर्शकों के लिए ढेर सारी नई फिल्मों और सीरीज का तोहफा लेकर आया है। चाहे वेडनेसडे सीजन 2 का रोमांच हो, मालिक का क्राइम थ्रिलर या फिर आंखों की गुस्ताखियां का ड्रामा हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास है।