मुंबई। बॉलीवुड के फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल आज अपना 36वां बर्थडे मना रहे हैं। उत्तराखंड के देहरादून शहर में 14 जून, 1989 को जन्मे जुबिन का सफर आसान नहीं रहा। जुबिन नौटियाल ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दिए हैं और करोड़ों दिलों की धड़कन बने गए। जुबिन नौटियाल को बचपन से ही गाने का शौंक था और संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी। जुबिन नौटियाल ने देहरादून में स्कूल में म्यूजिक को एक सबजेक्ट के रूप में चुना। कम उम्र में ही सिंगर जुबिन ने अपने ही शहर में लाइव और चैरिटी के लिए परफॉर्म करना शुरू कर दिया। अपने शहर में वे एक जाने-माने सिंगर बन गए।
‘इक मुलाकात हो’ से चमकी किस्मत
जुबिन नौटियाल ने अपने करियर की शुरुआत रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ से किया की थी, लेकिन वे इस शो के विजेता बनने से चुक गए। जुबिन ने इसके बाद कई और शोज में हिस्सा लिया। लेकिन उनकी किस्मत चमकी गाने ‘इक मुलाकात हो’ से। जुबिन साल 2014 में आई फिल्म ‘सोनाली’ केबल के गाने ‘एक मुलाकात’ को गाकर पॉपुलर हो गए थे। इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। जुबिन नौटियाल ने कई फिल्मों को अपने गानों के दम पर हिट करवाया है। उन्होंने ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म ‘जज्बा’ में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा था। इस फिल्म का गाना ‘बंदेया’ आज भी युवाओं की पहली पसंद है।
जुबिन नौटियाल ने दिए सुपरहिट गाने
इसके बाद जुबिन नौटियाल ने ‘हम्मा हम्मा’, ‘तुझे कितना चाहे और हम’, ‘तुम ही आना’, ‘लुट गए’, ‘रातां लंबियां’ जैसे कई सुपरहिट गाने दिए। वहीं ‘द शौकीन’, ‘मेहरबानी’, ‘बजरंगी भाईजान’, और ‘मरजवा’ जैसी फिल्मों में भी गाने गाए, जो काफी हिट हुए। आज जुबिन नौटियाल न सिर्फ एक मशहूर गायक है बल्कि वह संगीतकार, संगीत निर्देशक, म्यूजिक प्रोग्रामर हैं।
बचपन में बहुत शरारती थे जुबिन नौटियाल
9 मई 2025 को जुबिन ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की और कहा कि उनके लिए गौरव का क्षण था। उन्हें हाल ही में बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड से नवाज़ा गया। जुबिन नौटियाल को ये अवॉर्ड ‘दुआ’ के लिए मिला। ‘दुआ’ फिल्म आर्टिकल 370 का गाना है। इसके अलावा सिंगर को कई अवॉर्ड मिल चुके हैं। जुबिन नौटियाल को सैलून जाना बिल्कुल पसंद नहीं है और अपने बाल खुद ही काटते हैं। जुबिन नौटियाल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह बचपन में बहुत शरारती थे और टीचर्स भी मेरे से परेशान रहते थे।