सुप्रीम कोर्ट ने स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना, विपुल गोयल सहित पांच कॉमेडियंस को दिव्यांग और दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों का मजाक उड़ाने के मामले में कड़ी फटकार लगाई है। अदालत ने सभी कॉमेडियंस को आदेश दिया है कि वे अपने-अपने यूट्यूब चैनलों पर सार्वजनिक रूप से बिना शर्त के माफी मांगें।
कोर्ट की सख्त टिप्पणी
सुनवाई के दौरान जस्टिस कांत ने कहा कि “मजाक जिंदगी का हिस्सा है और हम अपने ऊपर बने मजाक को स्वीकार कर सकते हैं। लेकिन जब आप दूसरों का मजाक बनाने लगते हैं तो यह संवेदनशीलता का उल्लंघन है।” अदालत ने यहां तक कहा कि आरोपी बताएं उन पर कितना जुर्माना लगाया जाए।
जानें किन कॉमेडियंस पर हुई कार्रवाई?
समय रैना
विपुल गोयल
बलराज परमीत सिंह घई
सोनाली ठक्कर
निशांत जगदीश तंवर
सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सभी कॉमेडियन व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहे। अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी ने कोर्ट को जानकारी दी कि सभी ने माफी मांग ली है। इसके बावजूद कोर्ट ने निर्देश दिया कि पब्लिक प्लेटफॉर्म पर भी माफी मांगी जानी चाहिए ताकि जिन लोगों की भावनाएं आहत हुईं हैं उन्हें न्याय मिल सके।
यह मामला क्योर एसएमए (Cure SMA) द्वारा दायर याचिका से जुड़ा है। याचिका में कहा गया था कि कॉमेडियंस ने अपने शो में दिव्यांगों और दुर्लभ बीमारियों से जूझ रहे मरीजों का मजाक उड़ाया जिससे उनकी गरिमा और परिवारों की भावनाएं आहत हुईं।
गौरतलब है कि इस याचिका को इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद से जुड़े मामलों के साथ भी जोड़ा गया जिसमें यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया पर भी आपत्तिजनक टिप्पणियों के आरोप लगे थे।