मुंबई। सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। ‘हाउसफुल 5’ 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई और विदेशों में भी शानदार परफॉर्म कर रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। मेकर्स के मुताबिक, अब तक फिल्म दुनियाभर में 161.61 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है। बहुत जल्द फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
फिल्म ‘हाउसफुल 5’ 2025 की बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में चौथे स्थान पर है। ‘हाउसफुल 5’ को ‘सिकंदर’ और ‘रेड 2’ को पीछे छोड़कर आगे निकलना है। टॉप पर अभी भी विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ है, जिसने दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था। वहीं ‘हाउसफुल 5’ ने ‘स्काई फोर्स’ की लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार कर लिया है, जिसने दुनियाभर में 149 करोड़ कमाए थे। ‘हाउसफुल 5’ अब सलमान खान की ‘सिकंदर’ (वर्ल्डवाइड 184 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ने के करीब है।
रिपोर्ट सेकनिल्क के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 31 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद तीसरे दिन 32 करोड़, चौथे दिन 13 करोड़ और पांचवें दिन फिल्म ने 10.75 करोड़ रुपए की कमाई की। अब तक फिल्म का कलेक्शन भारत में 5 दिनों में 111.25 करोड़ पहुंच गया है।
उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी ‘ठग लाइफ’
कमल हासन और मणिरत्नम की फिल्म ‘ठग लाइफ’ उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 6 दिन में ही दम तोड़ती हुई नजर आ रही है। शुरुआती दिनों के बाद फिल्म की कमाई में गिरावट आई और अब तक कुल कलेक्शन महज 40.95 करोड़ ही पहुंच पाया है। फिल्म ने मंगलवार को सिर्फ 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’ ने 70 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है।