मुंबई । द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के सीजन-3 की घोषणा हो गई है। इस कॉमेडी शो में दर्शकों को अपना टैलेंट दिखाने का भी मौका मिलेगा। शनिवार (24 मई) को ‘नेटफ्लिक्स इंडिया’ ने एक मजेदार टीजर वीडियो शेयर किया है। इसमें कपिल के साथ सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, अर्चना पूरन सिंह और कृष्णा अभिषेक की मस्ती आपको खूब हंसाएगी।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सभी आपस में फोन कॉल करके नए सीजन में क्या नया कर सकते हैं, इसकी चर्चा करते नजर आ रहे हैं। टीजर की शुरुआत में कपिल सभी आर्टिस्ट्स को फोन मिलाकर शो में नए आइडियाज को लेकर बात करते हैं। सभी अपने फनी अंदाज में कॉमेडियन के साथ नए-नए आइडियाज शेयर करते हैं। नेटफ्लिक्स ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि हंसी होगी आउट ऑफ कंट्रोल क्योंकि कपिल और गैंग एक बार फिर कर रहे हैं कमबैक, अब हर फनीवार बढ़ेगा हमारा द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन के साथ।
कब से होगी स्ट्रीमिंग?
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3’ अगले महीने 21 जून 2025 से सिर्फ OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम होगा। हर शनिवार को एक नया एपिसोड रात 8 बजे प्रसारित होगा। शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट भी चरम पर है।
शो की ओपनिंग में सलमान खान होंगे गेस्ट!
जानकारी के मुताबिक, द ग्रेट इंडियन कपिल शो की ओपनिंग में सलमान खान गेस्ट होंगे। सलमान पहले भी कई सारे एपिसोड्स में नजर आ चुके हैं। इस बार भी अभिनेता मस्ती करते दिखेंगे। कपिल इस बार भी अपनी कॉमेडी और मजेदार डायलॉग से दर्शकों का दिल जीतेंगे। कपिल का अंदाज हर बार की तरह इस बार भी सबके दिलों को छू जाएगा।