लखनऊ। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई में शामिल हुईं। क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ प्रिया की सगाई 8 जून को हुई। रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई में जब वह स्टेज पर पहुंची तो ठहाके लगाने लगीं। अखिलेश यादव के आने पर वह पीछे हट गईं और हंसी रोकनी पड़ी। अब जया बच्चन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या बोले यूजर्स?
वायरल वीडियो में जया बच्चन रिंकू और प्रिया के साथ खुलकर ठहाके लगाती दिख रही हैं। फैंस ने उनके इस अंदाज को काफी पसंद किया है। जब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और अन्य नेता मंच पर पहुंचे तो जया बच्चन ने बिना कुछ कहे खुद को एक किनारे कर लिया और बाकी नेताओं को प्रमुखता से आगे आने दिया। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने जया की सादगी की तारीफ की, कुछ ने उनके लुक को लेकर सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा, जया जी, बिल्कुल घरेलू अंदाज में सगाई में चली आईं। वहीं दूसरे यूजर ने कहा, ऐसा लगा जैसे वह किसी फैमिली फंक्शन में नहीं, पड़ोस में गई हों। तीसरे ने लिखा, ‘अमिताभ बच्चन साहब की पत्नी को साइड में क्यों कर दिया यार।