मुंबई। साउथ सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन को ‘गद्दार तेलंगाना फिल्म अवार्ड्स 2024’ (Gaddar Award) से सम्मानित किया गया है। उन्हें फिल्म ‘पुष्पा 2’ के लिए यह अवॉर्ड मिला। अवॉर्ड मिलने के बाद अल्लू अर्जुन काफी खुश हैं। अपनी खुशी को एक्टर ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। दरअसल, इस अवॉर्ड का उद्देश्य तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देना और क्षेत्रीय सिनेमा को वैश्विक पहचान दिलाना है।
‘अवॉर्ड पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं’
अल्लू अर्जुन ने एक्स और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा कि ‘मैं गद्दार तेलंगाना फिल्म अवार्ड्स 2024 में ‘पुष्पा 2’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इसके लिए मैं तेलंगाना सरकार का धन्यवाद करता हूं। इसका सारा क्रेडिट मैं डायरेक्टर सुकुमार, फिल्म के प्रोड्यूसर और पूरी ‘पुष्पा’ फिल्म की टीम को देता हूं। मैं यह अवॉर्ड अपने सभी फैंस को समर्पित करता हूं। आपका समर्थन ही मुझे मोटिवेट करता रहता है।
‘कल्कि 2898 एडी’ बनी बेस्ट फीचर फिल्म
आपको बता दें कि आयोजन गुरुवार को हैदराबाद के मसाब टैंक स्थित समाचार भवन में किया गया, जहां तेलंगाना फिल्म विकास निगम (FDC) के अध्यक्ष दिल राजू और जूरी प्रमुख जयसुधा ने तेलंगाना फिल्म अवॉर्ड 2024 के विजेताओं की घोषणा की। सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार ‘कल्कि 2898 ए.डी.’ को मिला। वहीं फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार भी मिला। दूसरी सर्वश्रेष्ठ फिल्म- ‘पोट्टेल’, तीसरी सर्वश्रेष्ठ फिल्म- ‘लकी भास्कर’, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- अल्लू अर्जुन (पुष्पा 2), सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- निवेथा थॉमस (35 – इदि चिन्ना कथा कादु) को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड दिवंगत लोक गायक गद्दार के नाम पर दिए जाते हैं। 14 जून 2025 को हैदराबाद में एक कार्यक्रम में यह अवॉर्ड दिए जाएंगे।
भगदड़ मामले में गिरफ्तार हुए थे अल्लू अर्जून
4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। उसके बेटे के घायल होने के बाद अल्लू अर्जुन को भगदड़ मामले में 13 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था और तेलंगाना उच्च न्यायालय द्वारा उन्हें अंतरिम जमानत दिए जाने के बाद 14 दिसंबर, 2024 को जेल से रिहा किया गया था। बाद में उन्हें नियमित जमानत दे दी गई। अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार को वित्तीय सहायता दी थी। तेलंगाना सरकार ने भी परिवार को वित्तीय सहायता देने की घोषणा की थी।