बजरंगी भाईजान’ की मासूम मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका साउथ इंडियन फिल्मों में डेब्यू। जी हां, सलमान खान के साथ जब उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की थी तो देश ही नहीं, दुनिया भर के दर्शक उनके दीवाने हो गए थे। अब मुन्नी साउथ की बड़ी फिल्म में नजर आने जा रही हैं। क्या मुन्नी अब बनेगी साउथ की सुपरस्टार? आइए आपको बताते है इस रिपोर्ट में…
करोड़ों दिल को छुआ था-
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में मुन्नी का किरदार निभाकर हर्षाली मल्होत्रा ने करोड़ों दिलों को छू लिया था। बिना कोई संवाद बोले, सिर्फ अपनी मासूमियत से वो हर दर्शक के दिल में बस गई थीं। वही हर्षाली, जो अब टीनएजर बन चुकी हैं, जल्द ही साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। हर्षाली ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है, जो एक तमिल-तेलुगू बाईलिंगुअल प्रोजेक्ट है। फिल्म के डायरेक्टर का कहना है कि उन्हें एक ऐसी एक्ट्रेस की जरूरत थी जिसमें मासूमियत और परिपक्वता दोनों का मेल हो और ये गुण उन्होंने हर्षाली में पाए।

फिल्म दशहरे पर होगी रिलीज़-
हर्षाली मल्होत्रा अब साउथ फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं। जिसका नाम अखंडा 2 थांडवम है इस फिल्म में 65 साल के एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण (एनबीके) मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा के शामिल होने की जानकारी प्रोडक्शन हाउस ने की है। अखंडा 2 थांडवम के निर्माताओं ने घोषणा की है कि सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान में छोटी बच्ची मुन्नी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री हर्षाली मल्होत्रा इस फिल्म में ‘जननी’ का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म का निर्देशन बोयापति श्रीनु कर रहे हैं। प्रोडक्शन हाउस 14 रील्स प्लस ने अपने एक्स अकाउंट पर यह खबर शेयर की। उन्होंने लिखा, “एक फरिश्ते की मुस्कान और सोने का दिल। बजरंगी भाईजान फेम हर्षाली मल्होत्रा को अखंडा 2 में ‘जननी’ के रूप में पेश करते हैं। अखंडा 2 थांडवम 25 सितंबर को दशहरा पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”
सलमान ने की थी तारीफ-
फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि हर्षाली का साउथ की फिल्मों में आना एक दमदार और समझदारी भरा कदम है। आजकल पैन-इंडिया फिल्मों का ट्रेंड है और ऐसे में एक पॉपुलर चेहरा जैसे हर्षाली, साउथ में भी दर्शकों से जुड़ सकती हैं। बचपन में ही जिनके अभिनय की तारीफ खुद सलमान खान और कबीर खान ने की थी, आज वही हर्षाली फिर से नए किरदार में जान डालने को तैयार हैं।
तो ‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी अब बनेंगी साउथ की नायिका। दर्शकों को अब इंतजार है कि क्या हर्षाली का ये साउथ डेब्यू भी वैसा ही जादू चला पाएगा जैसा मुन्नी ने चलाया था? कैमरे पर उनकी मासूम सी मुस्कान एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने वाली है।