आज बात एक ऐसे अभिनेता की, जिनका नाम आते ही लोगों की जुबां पर ‘संस्कार’ शब्द आ जाता है। बॉलीवुड में ‘बाबूजी’ की छवि को अमर कर देने वाले आलोक नाथ का आज जन्मदिन है। कई दशकों तक फिल्मों और टीवी में अपने अभिनय से घर-घर में पहचान बनाने वाले इस कलाकार के जीवन और करियर पर डालते हैं एक नज़र।
थिएटर से हुई करियर की शुरुआत-
10 जुलाई 1956 को दिल्ली में जन्मे आलोक नाथ ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की तालीम लेने के बाद उन्होंने 1982 में फिल्म गांधी से बॉलीवुड में कदम रखा। लेकिन आलोक नाथ को असली पहचान मिली 80 और 90 के दशक की फैमिली ड्रामा फिल्मों से- हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं, विवाह, परदेस और ताऱक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे सीरियल और फिल्मों में उनका किरदार अक्सर एक आदर्श पिता या बुजुर्ग का होता था।

2000 के बाद आलोक नाथ का नाम सोशल मीडिया पर एक नई वजह से छा गया- ‘संस्कारी बाबूजी’ के मीम्स और जोक्स ने उन्हें एक बार फिर युवाओं के बीच लोकप्रिय बना दिया। हालांकि 2018 में #MeToo आंदोलन के दौरान उन पर गंभीर आरोप भी लगे, जिनके चलते उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा और करियर को झटका भी लगा। इसके बावजूद, आलोक नाथ ने एक बार फिर अभिनय की दुनिया में वापसी की। OTT प्लेटफॉर्म्स और फिल्मों में वह फिर से नजर आए, और उनके फैंस ने उन्हें फिर से सराहा।
संस्कार, समर्पण और संजीदगी से भरे किरदार निभाने वाले आलोक नाथ आज 69 साल के हो गए हैं। उनके अभिनय ने एक पूरी पीढ़ी को परिवार, रिश्तों और परंपराओं की अहमियत समझाई है।