मुंबई। एक्टर अमोल पाराशर ने हाल ही में आई वेब सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’ को लेकर सुर्खियों में हैं। अब खबरें चल रही हैं कि अमोल एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा को डेट कर रहे हैं। लेकिन, अमोल पाराशर ने इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। कोंकणा ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
अमोल पाराशर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा- मैंने ऐसी अफवाहों को नजरअंदाज करना सीख लिया है। अफवाहों पर विश्वास करने से पहले किसी ने भी मेरे से कोई सलाह नहीं ली है। अगर कुछ शेयर करने के लिए होगा तो मैं उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दूंगा। हर रिश्ते को नाम देना जरूरी नहीं है। आपकी लाइफ में बहुत सारे रिश्ते होते हैं। कुछ आपके बेहद नजदीक होते हैं, तो कुछ उतने नजदीक नहीं होते। उन रिश्तों में आप खुश, सामने वाला खुश और घरवाले खुश, बस इतना ही है।
अपनी शादी पर बात करते हुए एक्टर ने कहा कि मैं कभी भी शादी कर सकता हूं और आप सबको सरप्राइज कर सकता हूं। लेकिन, जो भी होगा मैं उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करूंगा। कोंकणा सेन की बात करें तो वो 45 साल की हैं और अमोल पाराशर अभी 38 साल के हैं।