नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की अदाकारा स्नेहा बकली का नया गाना ‘दिल तोड़ दिए है’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस इमोशनल ट्रैक ने युवाओं के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। गाने में स्नेहा की आवाज़ के साथ दिल को छू लेने वाले बोल और म्यूजिक का शानदार मेल है, जिसने श्रोताओं के दिलों को छू लिया।
स्नेहा बकली का लेटेस्ट ट्रैक ‘दिल तोड़ दिए है’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फैंस इस गाने को ‘दिल की आवाज़’ बता रहे हैं और स्नेहा की सिंगिंग की तारीफ कर रहे हैं। गाने को लाखों व्यूज़ और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। गाने के म्यूजिक वीडियो में बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी और कहानी दिखी, जो दर्शकों को जोड़ने में कामयाब रही। यह गाना इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स और टिकटॉक पर ट्रेंड में है। इस गाने में ब्रेकअप, प्यार और जज्बातों की गहराई से दिखाया गया है।
ट्रैक ‘दिल तोड़ दिए है’ को खुशी कक्कड़ ने आवाज दी है। गाने में स्नेहा बकली ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है जो अपने पति की बेरुखी से तंग आ चुकी है और उसका दिल टूट जाता है। पति की बेवफाई से परेशान होकर वो गाती है- ‘आते जाते कही हैं तो रोकती नहीं हूं, बीच में कहीं उनको टोकती नहीं हूं, करें कुछ भी फ्री उनको छोड़ दिए हैं, जबसे राजा जी हमारा दिल तोड़ दिए हैं’।