बॉलीवुड ऐक्टर दिलजीत दोसांझ ‘ बॉर्डर-2’ का हिस्सा बने रहेंगे। खुद दिलजीत ने अब इसकी पुष्टि कर दी है। उन्होंने Border 2 के सेट से मूंछों को ताव देते एक तस्वीर शेयर की है और अपने आलोचकों को जवाब दे दिया है। उन्होंने बता दिया है कि फिलहाल उन्हें रिप्लेस नहीं किया गया है बल्कि वे इस टीम का हिस्सा बने रहेंगे।
दरअसल, दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म ‘सरदारजी- 3’ की कास्टिंग को लेकर बहुत बवाल हुआ था। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देखकर भारतीय फैंस भड़क गए थे। पंजाबी फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस को लेने पर सबने नाराजगी जताई थी और कहा था कि जब भारत पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे नहीं है तो वहां के कलाकारों को मौका क्यों दिया जा रहा है।
https://www.instagram.com/p/DLm4Uy4Mfjo
बॉर्डर-2′ से निकालने के लिए लिखा था खत
इस फिल्म का ट्रेलर आने पर बवाल हुआ। बाद में इसे भारत में बैन कर दिया गया। इसके बाद से ही कई संगठनों ने दिलजीत दोसांझ को भी ‘ बॉर्डर-2’ से निकालने को लेकर प्रोड्यूसर भूषण कुमार को खत तक लिख दिया था। इसके बाद से माना जा रहा था कि दिलजीत को इस फिल्म से हटाया जा सकता है। पर, अब दिलजीत ने खुद फिल्म के सेट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे मूंछों को ताव देते दिखाई दे रहे हैं। वहीं पीछे बैकग्राउंड में बॉर्डर का गाना संदेशे आते हैं…बज रहा है। पीछे वैनिटी वैन है।
जारी किया स्वैग भरा वीडियो
दिलजीत दोसांझ कोट और पैंट पहने हुए बहुत ही स्वैग के साथ अपनी वैनिटी वैन से बाहर आते हैं। बाहर आने के बाद वे सेट परर मौजूद लोगों से एक-एक करके मिलते हैं। उसके बाद मूंछों को ताव देकर पूरी टीम के साथ एक जोश भरा डांस भी करते हैं। इस वीडियो के साथ दिलजीत ने कैप्शन दिया है, “बॉर्डर-2″। माना जा रहा है कि इस सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिलजीत ने अपने आलोचकों को जवाब दे दिया है कि वे कहीं गए नहीं हैं। वे फिल्म का हिस्सा हैं।