एक तरफ विरोध दूसरी तरफ शूटिंग जारी है। दिलजीत दोसांझ को फिल्म ‘Border 2’ से हटाने की मांग की गई लेकिन वो अब भी फिल्म का हिस्सा हैं और शूटिंग भी कर रहे हैं। FWICE यानी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिनेमा एम्प्लॉइज विरोध में चिट्ठी भी लिखी, लेकिन फिल्ममेकर्स ने कोई बदलाव नहीं किया। क्या है पूरा मामला? आइए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं…..
‘बॉर्डर 2’ — यानी 1997 की देशभक्ति से लबरेज़ ब्लॉकबस्टर फिल्म का बहुप्रतीक्षित सीक्वल। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ की मौजूदगी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

चिट्ठी लिखकर की थी मांग-
FWICE, यानी Federation of Western India Cine Employees ने फिल्म के प्रोड्यूसर्स को चिट्ठी लिखकर मांग की थी कि दिलजीत को फिल्म से बाहर किया जाए। कारण था दिलजीत की हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ आई फिल्म सरदार जी 3, FWICE ने निर्माताओं को पत्र लिखकर दिलजीत को फिल्म में लेने पर आपत्ति जताई थी क्योंकि उनका मानना था कि यह देश की भावनाओं और सैनिकों के बलिदान का अपमान है। हालांकि, फिल्म की शूटिंग जारी है और दिलजीत दोसांझ भी फिल्म का हिस्सा हैं। । लेकिन इन सभी आरोपों और विरोध के बावजूद दिलजीत दोसांझ अब भी फिल्म का हिस्सा हैं। न सिर्फ फिल्म में शामिल हैं, बल्कि ‘Border 2’ की शूटिंग भी जोर-शोर से जारी है।

सिर्फ बॉर्डर 2 से हटा है बैन-
कहा जा रहा था कि FWICE ने दिलजीत दोसांझ को बैन कर दिया है और बॉर्डर 2 से उनका पत्ता कट गया है लेकिन बीते दिन अभिनेता ने फिल्म के सेट से अपना वीडियो शेयर करते हुए सारी अफवाहों को खारिज कर दिया। इस बीच FWICE का लेटेस्ट बयान सामने आया है जिसमें खुलासा हुआ है कि फेडरेशन ने सिर्फ बॉर्डर 2 के लिए दिलजीत से बैन हटाया है।
सोशल मीडिया पर भी दो तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग FWICE के समर्थन में हैं, तो कुछ का कहना है “सिनेमा को राजनीति से दूर रखना चाहिए।” फिल्म में सनी देओल भी नजर आएंगे और ये एक बड़े बजट की फिल्म है। माना जा रहा है कि 2026 तक फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
तो विरोध के बावजूद दिलजीत दोसांझ अब भी ‘बॉर्डर 2’ में कायम हैं और शूटिंग भी तेज़ी से चल रही है। क्या दर्शक इन विवादों से ऊपर उठकर फिल्म को सराहेंगे? ये देखने वाली बात होगी।