राजकुमार राव लंबे वक्त से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ‘मालिक’ का ट्रेलर उम्मीद से कहीं ज्यादा दमदार है। ट्रेलर में राजकुमार गैंगस्टर बनकर छा गए हैं उनके दमदार डायलॉग आपको खुश कर देंगे। “इतना गोली मारो, जितना परदेश के इतिहास में आज तक न चला हो” ये डायलॉग बोलने वाला एक्टर कोई और नहीं बल्कि राजकुमार राव हैं। अब तक हमने राजकुमार को कॉमेडी ड्रामा, हॉरर कॉमेडी या फिर मैसेज देने वाली फिल्मों में देखा है। लेकिन अब फिल्म ‘मालिक’ के जरिए पहली बार राजकुमार का गुंडाराज भी देखने को मिलने वाला है। ‘मालिक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है इस फिल्म में एक्टर अपना वो रूप दिखाने वाले हैं जिसे अब से पहले किसी ने नहीं देखा होगा।
कहानी गैंगस्टर की-
कई फिल्मों में लवर बॉय और मिडिल क्लास आदमी बनने वाले राजकुमार राव अब ‘मालिक’ बनने निकले हैं। राजकुमार राव की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘मालिक’ का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में राजकुमार राव काफी खूनखराबा करते नजर आए हैं। राजकुमार पहली बार पूरी तरह से एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने के साथ जबरदस्त डायलॉगबाजी भी देखने को मिल रही है।
चलीं ताबड़तोड़ गोलियां-
एक्शन से भरपूर इस ट्रेलर की शुरुआत बंदूक ताने खड़े भारी पुलिस फोर्स के साथ होती है। ट्रेलर की शुरुआत में सुनाई देता है कि ‘एक मजबूर बाप की औलाद हो तुम, जो नहीं हो वो बनने का ट्राई न करो।’ इसके बाद राजकुमार राव कंधे पर बंदूर रखे नजर आते हैं और फिर शुरू होता है अंधाधुंध खूनखराबा और ताबड़तोड़ एक्शन। 2 मिनट 45 सेकंड के इस ट्रेलर में राजकुमार राव खून बहाते नजर आए हैं। ट्रेलर में एक सामान्य व्यक्ति के पहले गैंगस्टर बनने और फिर उसके राजनीति में जाने और विधायक बनने के सफर को दिखाया गया है। क्या ‘मालिक’ बने राजकुमार राव विधायक बन पाते हैं और गैंगस्टर का भविष्य आगे क्या होता है। ये फिल्म में देखने को मिलेगा।
बहरहाल ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है अब लोगों को इंतज़ार है 11 जुलाई का जिस दिन ‘मालिक’ फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज़ हो रही है।