भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों एक विवादित वीडियो को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक स्टेज शो के वीडियो में पवन सिंह अपनी को-स्टार अंजलि राघव के साथ मंच पर ग़लत हरकत करते नजर आए। वीडियो सामने आते ही एक्टर पर जमकर आलोचना होने लगी। लगातार बढ़ते विवाद के बीच अब अभिनेता ने चुप्पी तोड़ते हुए सार्वजनिक माफी मांगी है।
पवन सिंह का माफीनामा
वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर लिखा- “अंजलि जी, व्यस्त शेड्यूल की वजह से मैं आपका लाइव नहीं देख पाया। जब मुझे इस घटना के बारे में बताया गया तो मुझे बहुत बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इरादा नहीं था क्योंकि हम सभी कलाकार हैं। फिर भी अगर मेरे किसी व्यवहार से आपको दुख पहुंचा हो तो मैं क्षमा चाहता हूं।”
लखनऊ इवेंट में हुआ था वाकया
यह पूरा मामला लखनऊ के एक स्टेज शो के दौरान सामने आया। ‘सइयां सेवा करे’ गाने के प्रमोशन के समय पवन सिंह ने मंच पर अंजलि के साथ डांस करते हुए उनकी कमर को छुआ। शुरुआत में अंजलि ने इसे हल्के अंदाज में टालने की कोशिश की लेकिन बाद में उन्होंने खुलकर बताया कि यह हरकत उन्हें आहत कर गई। अभिनेत्री ने कहा कि उस समय समझ नहीं आया कि कैसे प्रतिक्रिया दें लेकिन बाद में यह घटना उनके लिए काफी भावुक और परेशान करने वाली रही।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
माफी मांगने से पहले पवन सिंह ने एक क्रिप्टिक पोस्ट भी डाला था। इसमें वह हाथ जोड़कर खड़े नजर आए और कैप्शन में लिखा- “जिस तन लागे सो तन जाने, पीर पराई न जाने कोई ” इस पोस्ट से साफ था कि अभिनेता इस विवाद से अंदर ही अंदर काफी व्यथित महसूस कर रहे थे।
अंजलि राघव का बड़ा कदम- छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री
इस विवाद के बाद हरियाणवी म्यूजिक वीडियोज से लोकप्रिय हुईं अंजलि राघव ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद से वह लगातार मानसिक तनाव में हैं और उन पर सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने मंच पर तुरंत प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी। अंजलि ने बताया कि उन्हें उस वक्त हालात समझ नहीं आए लेकिन बाद में यह घटना उन्हें बहुत बुरी लगी। उन्होंने दुख जताते हुए घोषणा की, कि वह अब भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ रही हैं।
सोशल मीडिया पर जारी है चर्चा
पवन सिंह की माफी के बाद भी यह विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। सोशल मीडिया पर फैंस जहां उन्हें घेर रहे हैं वहीं कई लोग अंजलि के समर्थन में सामने आ रहे हैं। इस पूरे मामले ने भोजपुरी इंडस्ट्री में बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है।