भारत में हॉलीवुड फिल्मों के दीवानों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। अब वो हॉलीवुड की कहानियों को बॉलीवुड की तर्ज पर देख सकेंगे। हाल ही में हॉलीवुड इंडस्ट्री के एक मशहूर फिल्म स्टूडियो ने भानुशाली स्टूडियोज के साथ साझेदारी की है। अब इसके जरिए हॉलीवुड की कुछ फिल्मों को बॉलीवुड का टच दिया जाएगा। यह समझौता हिंदी फिल्मों को और प्रभावशाली बनाने में अहम योगदान देगा। आइए जानते हैं पूरी खबर।
क्या है समझौता?
हॉलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित स्टूडियो वॉर्नर ब्रदर्स पिक्चर्स, जिसने हैरी पॉटर जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। अब इसने भानुशाली स्टूडियोज से मिलकर एक डील की है। इसके जरिए हॉलीवुड की फिल्मों को भारतीय टच दिया जाएगा। इसके लिए भानुशाली स्टूडियो लिमिटेड और जेओएटी फिल्म्स ने मिलकर वॉर्नर ब्रदर्स पिक्चर्स के साथ पांच फिल्मों को साइन किया है, जिसे हिंदी दर्शकों के तर्ज पर बनाया जाएगा।
भारतीय दर्शकों के साथ आसानी से जुड़ सकें
वॉर्नर ब्रदर्स पिक्चर्स के भारत में उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डेन्जिल डायस ने कहा कि सिनेमाई दुनिया में भारत एक प्रभावाशाली मार्केट है। उन्होंने बताया कि अब इस डील के जरिए ऐसी फिल्में बनाई जा सकेंगी, जो भारतीय दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ सके।
क्या बोले विनोद भानुशाली?
भानुशाली स्टूडियोज के संस्थापक विनोद भानुशाली ने कहा, ‘हम वॉर्नर ब्रदर्स पिक्चर्स के साथ साझेदारी करके बेहद उत्साहित हैं, एक ऐसा स्टूडियो जिसने कई पीढ़ियों के सिनेमाई इतिहास को आकार दिया है। यह सहयोग वॉर्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की कहानियों को भारतीय रचनात्मक नजरिए से फिर दर्शकों के सामने पेश करेगा, जिसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्शकों के लिए भावनाओं और संस्कृति का मिश्रण किया गया है।’
एक फिल्म पर चल रहा काम
दोनों स्टूडियो के बीच पांच फिल्मों को लेकर साइन किया गया है। साथ ही आपको बताते चलें कि पहले शीर्षक पर काम चल रहा है। इसे लेकर जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी।