तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की दादी और दिग्गज अभिनेता अल्लू रामलिंगैया की पत्नी अल्लू कनकरत्नम गरु का आज सुबह निधन हो गया। वह 94 वर्ष की थीं और बीते कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं।
परिवार और प्रशंसकों में शोक की लहर
अल्लू कनकरत्नम गरु के निधन की खबर सामने आते ही तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों में गहरा शोक फैल गया। सोशल मीडिया पर लोग अल्लू परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर कोकापेट में किया जाएगा।
राम चरण ने रोकी शूटिंग, अल्लू अर्जुन लौटेंगे हैदराबाद
इस दुखद समय में परिवार के सदस्य अपनी पेशेवर प्रतिबद्धताओं को छोड़कर हैदराबाद लौट रहे हैं। अभिनेता राम चरण जो इन दिनों मैसूर में अपनी आगामी फिल्म ‘पेद्दी’ की शूटिंग में व्यस्त थे उन्होंने तुरंत शूटिंग रद्द कर दी है। वहीं अल्लू अर्जुन जो वर्तमान में मुंबई में निर्देशक एटली की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं जल्द ही हैदराबाद पहुंचेंगे।
चिरंजीवी कर रहे हैं देखरेख
परिवार की औपचारिकताओं की देखरेख फिलहाल मेगास्टार चिरंजीवी कर रहे हैं। अल्लू परिवार का फिल्म इंडस्ट्री में बेहद सम्मानित स्थान है, ऐसे में पूरे साउथ सिनेमा जगत ने गहरी संवेदना प्रकट की है।