मुंबई। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विनर सना मकबूल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी करीबी दोस्त डॉक्टर आशना कांचवाला ने अस्पताल की फोटो पोस्ट कर बताया कि उनकी स्थिति गंभीर है। तस्वीर में एक्ट्रेस अस्पताल के बेड पर दिखीं, जिसके बाद उनके फैंस भी बेचैन हो गए। एक्ट्रेस ने 7 जून को धूमधाम से बकरीद मनाई थी और उसके ठीक एक दिन बाद 8 जून को उनकी स्थिति खराब हो गई कि उन्हें भर्ती कराना पड़ा। सना मकबूल ने अपनी ओर से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। सना ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस से जूझ रही हैं, जिसका पता उन्हें 2020 में चला था।

‘मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ी हूं, जल्दी ठीक हो जाओ…’
उनकी दोस्त डॉक्टर आशना कांचवाला ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी सबसे मजबूत डीवा। इतनी गंभीर स्थिति से जूझते हुए इतनी ताकत और लचीलापन दिखाने के लिए मुझे तुम पर गर्व है। इंशाल्लाह, तुम इससे लड़ोगी और, और भी मजबूत होकर बाहर आओगी… अल्लाह तुम्हारे साथ है। और मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ी हूं। जल्दी ठीक हो जाओ मेरी जान डीवा सना।’
मैं ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस की मरीज हूं–सना मकबूल
सना मकबूल ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में खुलासा किया था कि वह अपनी हेल्थ कंडीशन्स की वजह से शाकाहारी बन गई हैं। उन्होंने कहा, ‘बहुत से लोग नहीं जानते कि मैं ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस की मरीज हूं। मुझे लीवर की बीमारी है, इसके बारे में मुझे 2020 में पता चला था। इसका कोई खास लक्षण नहीं है। इसमें मेरी बॉडी की सेल्स, ऑर्गन्स पर अटैक करती हैं और मेरे केस में कभी-कभी Lupus होता है, जो किडनी को अफेक्ट करता है या गठिया की दिक्कत होती है।’ सना ने कहा कि वह अपने इलाज के लिए स्टेरॉयड, सप्रेसेंट्स और अन्य दवाएं लेती हैं।