कमल हासन सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा का एक ऐसा चेहरा हैं, जिसने अभिनय की परिभाषा ही बदल दी। साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक, और अब राजनीति की दुनिया में भी वो अपनी छाप छोड़ चुके हैं। तो आइए, आज जानते हैं कमल हासन की जिंदगी का वो सफर, जो फिल्मों से शुरू होकर जनता तक पहुंचा।
शुरुआती जीवन और करियर की शुरुआत-
7 नवंबर 1954 को तमिलनाडु के परमकुडी में जन्मे कमल हासन ने महज 4 साल की उम्र में फिल्म ‘Kalathur Kannamma’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार मिला और तब से एक लंबी, शानदार यात्रा शुरू हुई।

फिल्मों में प्रयोगधर्मी कलाकार-
कमल हासन ने सिर्फ एक्टर बनकर ही नहीं बल्कि लेखक, निर्माता, निर्देशक और गायक के रूप में भी काम किया। ‘सदमा’, ‘नायकन’, ‘अप्पू राजा’, ‘हे राम’, ‘विश्वरूपम’ जैसी फिल्मों ने साबित कर दिया कि वो किसी एक फ्रेम में बंधने वाले कलाकार नहीं हैं।

नेशनल और इंटरनेशनल पहचान-
कमल हासन को अब तक 4 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 19 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं। उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री और पद्म भूषण जैसे सम्मान भी मिल चुके हैं।

बॉलीवुड में भी दिखाया जलवा-
कमल हासन ने सिर्फ तमिल ही नहीं, बल्कि हिंदी फिल्मों में भी ‘एक दूजे के लिए’, ‘सदमा’, ‘हिंदुस्तानी’ जैसी यादगार फिल्में दीं। उनका अभिनय ऐसा रहा कि दर्शक उन्हें भुला नहीं पाए।
राजनीति में एंट्री-
2018 में कमल हासन ने अपनी पार्टी ‘मक्कल नीदि मय्यम‘ (MNM) बनाई। उन्होंने साफ कहा कि वो बदलाव लाने आए हैं और सिर्फ कुर्सी के लिए राजनीति नहीं कर रहे। मक्कल का अर्थ है ‘लोग’, नीदि का मतलब है ‘जस्टिस या इंसाफ़’, मय्यम का अर्थ ‘केंद्र’। यानी एक ऐसी जगह जहां सभी के लिए जगह है, चाहे वो वामपंथी हो या दक्षिणपंथी।

‘ठग लाइफ’ और कमबैक-
कमल हासन स्टारर फिल्म ‘ठग लाइफ’ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठंडी साबित हुई। वहीं जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने से चूक गए हैं वे अब इसे घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंजॉय कर सकते हैं। दरअसल ‘ठग लाइफ’ 3 जुलाई से ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम हो रही है। मेकर्स को उम्मीद है कि सिनेमाघरों में निराशाजनक परफॉर्म करने के बाद ओटीटी पर इसे सेकंड लाइफ मिलेगी।
कभी अप्पू राजा बनकर दर्शकों का दिल जीतने वाले कमल हासन आज भी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं। उम्र चाहे जितनी हो, लेकिन कमल हासन का जुनून और उनका योगदान उन्हें सिनेमा के सबसे बड़े ‘लीजेंड्स’ की सूची में खड़ा करता है।