लखनऊ : रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआई) के यूपी चैप्टर की ओर से चौक लोहिया पार्क में जांच एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। चेयरमैन डॉ. नरसिंह वर्मा ने बताया कि बात करते हुए या शारीरिक व्यायाम करने के तुरंत बाद किसी भी व्यक्ति या मरीज का ब्लड प्रेशर (बीपी) नहीं मापना चाहिए। इसके अलावा मरीज के पेशाब लगी हो, तनाव और बुखार की स्थिति में भी ब्लड प्रेशर नहीं मापना चाहिए।
यूपी चैप्टर के सचिव डॉ. अजय तिवारी ने बताया कि मधुमेह मरीजों के लिए 10×10 बीपी चैलेंज आयोजित किया है। इसका उद्देश्य डायबिटीज के मरीजों में ब्लड प्रेशर की स्क्रीनिंग है। पूरे भारत में 1.5 लाख से ज्यादा डायबिटीज के मरीजों को ब्लड प्रेशर के लिए स्क्रीन किया जा चुका है। इसी के तहत यूपी फर्स्ट कार्यक्रम की शुरुआत रविवार सुबह लोहिया पार्क चौक से हुई। यहां एरा यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डॉ. अब्बास अली मेंहदी मुख्य अतिथि और पार्षद अनुराग मिश्रा अन्नू विशिष्ट अतिथि रहे। आरएसएसडीआई के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रो. अनुज माहेश्वरी ने लोगों से चौक में आयोजित चार दिवसीय शिविर का लाभ उठाने की अपील की।
कार्यक्रम में डॉ. मनोज श्रीवास्तव, डॉ. राजीव खन्ना, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, डॉ. तृप्ति बंसल, डॉ. जेके बंसल, डॉ. साजिद अंसारी, डॉ. जैदी ने मरीजों के सवालों के जवाब दिए। कार्यक्रम में चौक के मॉर्निंग वॉकर्स एसोसिएशन ने भी सहयोग किया।