तीन दशक से भी ज़्यादा समय से अपने कॉमिक अंदाज़ से दर्शकों को गुदगुदाने वाले परेश रावल अब एक बार फिर ‘बाबू भइया’ के किरदार में लौट रहे हैं। जी हां, ‘हेरा फेरी 3’ की आधिकारिक पुष्टि के बाद अब ये तय हो गया है कि इस बार भी वही पुरानी जोड़ी धमाल मचाने आ रही है बाबू भइया, राजू और श्याम!
हेरा फेरी एक ऐसी फिल्म जिसने इंडियन कॉमेडी का चेहरा ही बदल दिया। साल 2000 में आई इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने जो कमाल दिखाया, वो आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है। ख़ासकर परेश रावल का ‘बाबू भइया’ वाला किरदार, जो उनकी सबसे आइकॉनिक भूमिकाओं में गिना जाता है। अब जब ‘हेरा फेरी 3’ की घोषणा हो चुकी है, तो दर्शक जानना चाह रहे थे क्या इस बार बाबू भइया होंगे? और अब इस पर खुद परेश रावल ने मोहर लगा दी है।

प्रियदर्शन करेंगे निर्देशन-
एक हालिया इंटरव्यू में परेश रावल ने बताया कि उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ ली है और उन्हें बाबू भइया की वापसी से बेहद खुशी है। शूटिंग भी जल्द ही शुरू की जाएगी। फैंस सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने लिखा “बिना बाबू भइया के हेरा फेरी अधूरी है” तो किसी ने कहा “अब आएगा मज़ा!” ‘हेरा फेरी 3’ का निर्देशन प्रियदर्शन करेंगे और फिल्म में नए ट्विस्ट और लोकेशन्स की भी बात की जा रही है। हालांकि फिल्म की रिलीज़ डेट अभी सामने नहीं आई है लेकिन दर्शकों का क्रेज़ अभी से सातवें आसमान पर है।
तैयार हो जाएं ठहाकों के लिए-
‘हेरा फेरी 3’ के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने पिंकविला संग बातचीत में कहा, ‘मेरे भाई साजिद नाडियाडवाला और मिस्टर अहमद खान के प्यार, सम्मान और मार्ग मार्गदर्शन के कारण हेरा फेरी फैमिली अब वापस साथ आ चुकी है। साजिद ने कई दिनों तक बहुत सारा टाइम और मेहनत लगाई ताकि सब कुछ ठीक हो जाए। हमारा रिश्ता 50 साल से भी ज़्यादा पुराना है। तो तैयार हो जाइए फिर से ठहाकों की पक्की गारंटी के लिए क्योंकि बाबू भइया वापस आ गए हैं! और इस बार, हेरा फेरी 3 में होने वाला है “कुछ बड़ा और बहुत फनी”!