नई दिल्ली। भोजपुरी अभिनेत्री माही श्रीवास्तव अभिनय कौशल के लिए जानी जाती हैं। माही का नया भोजपुरी गाना ‘साड़ी लयादी बनारस से’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है। इस भोजपुरी गाने में गोल्डी यादव की आवाज और माही श्रीवास्तव की प्रस्तुति दोनों शानदार हैं।
वीडियो में माही श्रीवास्तव एक हरे-पीले रंग की बनारसी साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। गाने में वो अपने पति से साड़ी और हार-सिंगार मांगती हुई नजर आती हैं, एक हल्की-फुल्की रोमांटिक टच के साथ। माही श्रीवास्तव कहती है, ‘राजा हो राजा हमारे उपहार चाहे जी, गढ़ के हार एक सिंगर चाहे जी, यो साड़ी लाई जाए बनारस बालम’।
माही ने कहा, ‘हर गाना मेरे लिए खास होता है और ‘साड़ी लेयादी बनारस से’ मेरे दिल के बेहद करीब है। इसकी कहानी बहुत मनोरंजक है और शूटिंग के दौरान मुझे खूब आनंद आया।